Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 नवम्बर। दीवाली पर्व के अवसर पर फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में नेशनल हाइवे व बाइपास रोड पर लाइटों की व्यवस्था किए जाने को लेकर युवा नेता एवं समाजसेवी भारत अशोक अरोड़ा ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की, कि दीपावली पर्व जोकि रोशनी एवं दीपों का पर्व है के अवसर पर फरीदाबाद स्मार्ट सिटी को भी रोशन किया जाए। एक तरफ जहां दिल्ली के सभी हाईवे एवं मुख्य सडक़ें जगमग रोशन है, वहीं फरीदाबाद का बुरा हाल है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की, कि फरीदाबाद के अंदर लगने वाले हाईवे व बाईपास रोड पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए और बंद पड़ी लाइटों को चालू करवाया जाए, जिससे आने वाले समय में पडऩे वाले कोहरे एवं सर्दियों में दुर्घटनाओंं पर लगाम लगाई जा सके। भारत अरोड़ा ने कहा कि फरीदाबाद शहर के लिए यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि सत्ताधारी पार्टी के 5-5 विधायक, एक कैबिनेट मंत्री एवं एक केन्द्रीय राज्यमंत्री होने के बावजूद भी यहां के रोड रात होते ही अंधेरे में डूब जाते हैं। फरीदाबाद की जनता करोड़ों रुपया रोड टैक्स के रूप में दे रही है, टोल टैक्स अलग से देती है, बावजूद उसको सुविधाओं के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है। बदरपुर बॉर्डर से लेकर बल्लभगढ़-पलवल तक मथुरा रोड पूरी तरह अंधकारमय है। जिसके चलते इस नेशनल हाइवे पर रात के समय गाड़ी से यात्रा करना बहुत खतरनाक है। हाइवे पर अंधेरा होने के चलते यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। क्योंकि फरीदाबाद एनसीआर क्षेत्र में शामिल है और स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है, बावजूद इसके न केवल हाइवे बल्कि शहर के अंदर के भी अधिकतर मार्गों पर अंधेरा छाया रहता उन्होंने जिला उपायुक्त को इस मामले में आगे आकर कार्यवाही करने की मांग की। जिला उपायुक्त ने भारत अरोड़ा की इस मांग पर गहनता से विचार-विमर्श करने के बाद कार्यवाही का भरोसा जताया और कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि हाइवे पर लाइटों की व्यवस्था कराई जाए और जो लाइटें खराब पड़ी हैं, उनको ठीक करवाया जाए। इस अवसर पर उनके साथ राधेश्याम कुमार, प्रिंस कपूर एवं हरीश अरोड़ा आदि मौजूद थे।