Faridabad NCR
आफताब अहमद की अगुवाई में डीसी को मेडिकल फीस बढ़ाने के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने नूह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में डीसी मेवात को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि बीजेपी जजपा सरकार ने जो मेडिकल के एमबीबीएस छात्रों की फीस पचास हजार से बढ़ाकर दस लाख कर दी है उसे तुरंत वापस लिया जाए। आफताब अहमद ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से वैसे ही सभी वर्ग परेशान हैं लेकिन प्रदेश सरकार छात्रों व अभिभावकों को लूटने का काम कर रही है।
जिस वक्त छात्रों सहित अन्य वर्गों को रियायत मिलनी चाहिए उस समय उन्हें लूटा जा रहा है। आफताब अहमद कहते हैं कि अगर दस लाख फीस होगी तो क्या गरीब मजदूर आदमी का बच्चा पढ़ पायगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छात्रों के साथ खड़ी है अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।