Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गांव चंदावली स्थित आईएमटी में पिछले 3 सालों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे 5 गंावों के किसानों ने मंगलवार को अपने धरने को समाप्त करने की घोषणा कर दी। इन गांवों के किसानों की मांगों को हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने अपने प्रयासों से मुख्यमंत्री से मंजूर करवाकर उनके धरने को आखिरकार समाप्त ही करवा दिया। वहीं किसानों ने भी अपनी ज्यादातर मांगें पूरी होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधायक नयनपाल रावत की जमकर प्रशंसा की। विधायक नयनपाल रावत ने आज धरनास्थल पर पहुंचकर किसानों को मिठाई खिलाकर उनका धरना समाप्त करवाया। इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि किसानों की 6 मांगों में से कई मांगों को मंजूर कर दिया गया है, जबकि ब्याज माफी व एमयूटी के पैसे को कम करवाना बाकि रह गया है, जिसे भी खत्म या कम करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश है कि पिछले तीन वर्षाे से धरने पर बैठे किसानों का धरना आज समाप्त हो गया, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पृथला क्षेत्र की ओर से धन्यवाद करते है। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री मनोहर लाल पौने तीन करोड़ की जनता का पूरा ध्यान रखते है और हर वर्ग को आगे लेकर चलते है, जो भी लोगों की जायज मांगें होती है, मुख्यमंत्री बिना किसी संकोच से उसे पूरा करने से नहीं चूकते। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के पंाच गांवों को जो मुख्यमंत्री ने सौगात दी है, उसके लिए वह तहेदिल से उनके आभारी है। वहीं मंच से विधायक नयनपाल रावत ने पृथला क्षेत्र के पूर्व जनप्रतिनिधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की मांगों को सही तरीके से नहीं समझा और न ही उन्हें तरीके से उठाया, यही कारण रहा किसानों को इतना लम्बा संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस साल में मात्र दो से तीन महीने के दौरान ही उन्होंने किसानों की इन समस्याओं को दूर करवाने में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि यही नहीं जब किसानों ने 2010 में धरना शुरू किया था, तब भी वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे और इतना ही नहीं उन्होंने मुंडन तक करवाकर किसानों को अपना समर्थन दिया था। किसान संघर्ष समिति के प्रधान रामनिवास ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधायक नयनपाल रावत का आभार जताते हुए कहा कि वह पिछले 3 साल से लगातार सर्दी गर्मी और बरसात में धरने पर बैठे थे लेकिन किसी ने भी उनकी बात को नहीं सुना और विधायक नयनपाल रावत ने उनकी मदद कर उनका काम करवाया है इसलिए उन्होंने धरना समाप्त कर दिया है उन्हें उम्मीद है कि अब उनकी सभी मांगे पूरी हो गई हैं, जिसके लिए वह उनका आभार जताते है। वही आईएमटी के संपदा अधिकारी विकास चौधरी ने बताया कि उनकी लगभग सभी मांगे पूरी हो गई हैं जो 12 मांगे रह गई हैं उनको भी विधायक नयनपाल रावत जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी करवा देंगे और अब धरना समाप्त हो गया है। इस अवसर पर श्रीमती विद्या देवी यादव, रामभूली, मूर्ति देवी, रामवती उर्फ चांदतारी, फूलवती, ज्ञानवती, जितेश यादव, ओमवती, गीता देवी, सुनीता नागर, महावीर यादव, किशन सिंह धनखड, महावीर मास्टर, रामसिंह सरपंच, बल्लेराम, भरत राम, मास्टर विजयपाल, जीतराम फोरमैन, जगदीश सरपंच, रामनिवास नागर प्रधान, देविन्द्र सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि गांव चंदावली स्थित आईएमटी में 5 गंावों के किसानों की 1832 एकड़ जमीन एक्वायर की गई थी, उस दौरान सरकार द्वारा किसानों के किए वायदे को पूरा न किए जाने पर नाराज किसानों ने आईएमटी पर धरना शुरू कर दिया था, जो कि पिछले 3 वर्षाे से जारी था। इस दौरान अधिकारियों व मुख्यमंत्री से किसानों की कई दौर की वार्ताएं हुए परंतु वह सफल नहीं हो पाई परंतु विधायक नयनपाल रावत ने चुनाव जीतने के बाद इन किसानों को आश्वासन दिया था कि वह उनकी मांगों को पूरा करवाएंगे और अपने इसी वायदे को उन्होंने पूरा करते हुए योजनाबद्ध तरीके से किसानों की मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा और आखिरकार विधायक रावत के प्रयास सफल हुए और मुख्यमंत्री ने किसानों की मांगों को मंजूरी दे दी।