Faridabad NCR
प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी है : पंकज सेतिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 नवंबर। प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना सम्बंधित अधिकारी की विभागीय जिम्मेदारी है। जिसके लिए अधिकारी को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।
यह निर्देश एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। एसडीएम पंकज सेतिया ने कहा कि उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में अंत्योदय सरल पोर्टल, सीएम विंडो, सीपीग्राम योजनाओं को मूर्त रूप दिए जाने के संबंध में आज समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया ताकि विभागीय जानकारी हासिल कर योजनाबद्ध रूप से इस विषय पर कार्य किया जा सके। उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए कि वे इस बारे अपनी रिपोर्ट समय रहते उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमजन को इन योजनाओं का लाभ समय रहते मिले इसके लिए अधिकारी अपने स्तर पर कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी विभागों को मंडल स्तर पर तीन बैच में विभाजित किया गया है। जिसमें उनके अंतर्गत हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड, एचएसआईआईडीसी, स्वास्थ्य, हॉर्टिकल्चर, हाउसिंग बोर्ड, लेबर, पुलिस, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग को शामिल किया गया है। जिसमें सीएम विंडो, अंत्योदय सरल, सीपीग्राम योजनाओं बारे समीक्षातमक बैठक आयोजित की गई ताकि विस्तार से इन विषयों पर चर्चा कर आमजन को इनका लाभ समय रहते दिलाया जा सके।