Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गत रविवार को बीपीटीपी पार्क एलिट सोसाइटी के निवासियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन फैक्ट साला द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डीएवी सैंटनरी कॉलेज की मीडिया एजुकेटर एवं फैक्ट साला ट्रेनर रचना कसाना रही। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज चारों ओर सूचना की भरमार है और आज सभी लोग पब्लिशर बन गए हैं। सोशल मीडिया पर लेकिन किसी भी सूचना को आगे भेजने से पूर्व तथ्यों की जांच पड़ताल जरूरी है। इसमें हमें देखना होगा कि सूचना कहां से आ रही है, क्या सूचना पूरी है या अधूरी तथ्यों की कसौटी पर जांच ना परखना आज की बड़ी चुनौती बन गई है। देखा जाना चाहिए कि सूचना का स्त्रोत क्या है और वह कितनी विश्वसनीय है इसके लिए मीडिया से जुड़े लोगों को पूर्वाग्रह पक्षपातपूर्ण व्यवहार आदि से बचना होगा। यह आप पर निर्भर है कि आप कैसे सोच के आधार पर निष्कर्ष तक पहुंचते हैं। तथ्यों की जांच के लिए कई उपकरण मौजूद है और इस क्षेत्र में तमाम संगठन और संस्थाएं कार्यरत है फोटो और वीडियो की सच्चाई की पड़ताल की जा सकती है। रचना ने पीपीटी की मदद से पूरे विषय को उपस्थित सभी लोगों को बड़े ही रचनात्मक तरीके से समझाया। एक दिवसीय इस वर्कशॉप में सभी लोगों की सहभागिता काफी उत्साह पूर्वक रही जिसमें कई सवालों के जवाब रचना कसाना ने दिए। वेबीनार के अंत में रचना कसाना ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी को स्वयं गेट कीपर की भूमिका निभानी होगी।