Faridabad NCR
रोटेरियन जगदीश सहदेव रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011 के असिस्टेंट गवर्नर नियुक्त

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 नवम्बर। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष रोटेरियन जगदीश सहदेव को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011 का असिस्टेंट गवर्नर (2021-2022) बनाया गया है। जगदीश सहदेव को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के चार क्लब उनको दिए गए। वर्ष 2006 से रोटरी क्लब से जुड़े जगदीश सहदेव अब तक क्लब में विभिन्न उच्च पदों पर आसीन रहकर सराहनीय कार्य करते रहे हैं। इसके अलावा वे जिला रेडक्रास सोसायटी, वन स्टॉप, जिले में बने प्लाजमा बैंक समेत अनेक सरकारी संस्थाओं व योजनाओं के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के सेवा कार्यों व कोरोना संक्रमण के दौर में किए गए कार्यों को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट (2021-2022) रोटेरियन अनूप मित्तल ने यह जिम्मेदारी जगदीश सहदेव को दी।
उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल समाजसेवा के कार्यों में तत्परता से जुटा रहता है, जिसके मद्देनजर जगदीश सहदेव को असिस्टेंट गवर्नर बनाया गया है। वे दूसरी बार क्लब के अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले भी वे विभिन्न पदों को सुशोभित कर चुके हैं। ज्ञातव्य रहे हाल ही में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र रोटेरियन जगदीश सहदेव को देकर सम्मानित भी किया था।
रोटेरियन जगदीश सहदेव रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3011 के चेयरमैन प्रोजेक्ट्स, जोनल चेयरमैन पोलियो, गवर्नर्स स्पेशल एडस, क्लब प्रेजीडेंट 2016-17 एंड 2019-20। के रूप में कार्य कर चुके हैं और अब तक विभिन्न संस्थाओं द्वारा 125 पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं। वहीं रोटरी इंटरनेशनल, जिला रेडक्रास सोसायटी, जिला प्रशासन के साथ ही अनेक एनजीओ के साथ रक्तदान व प्लाजमा डोनेशन करने व कराने में सहयोग करते हैं। इसके अलावा जिला रेडक्रास के लाइफ पैट्रनर्स, डिवाइन चैरिटेबलस के पैट्रनर्स, प्लाजमा कमेटी के सदस्य, सखी वन स्टॉप सेंटर जोकि क्राइम अंगेस्ट वुमेन के लिए कार्य करती है, के सदस्य के रूप में भी सक्रिय हैं।