Faridabad NCR
पार्षद सोमलता भड़ाना की मेहनत रंग लाई, जताया मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व देवेन्द्र चौधरी का आभार

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पिछले 3 वर्षो से लगातार नगर निगम सदन में वार्ड-24 में अस्पताल बनाने के मुददे को उठाती आ रही पार्षद सोमलता भड़ाना का प्रयास आज सफल हुआ जब निगम कमिश्रर द्वारा ओम इन्कलेव के साथ लगती जमीन पर 50 बैड का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजा गया। इससे पूरे नहरपार के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगो का कहना था कि पार्षद सोमलता भड़ाना सच में वार्ड के लिए वरदान है जिन्होनें हमेशा वार्ड-24 की बेहतरी के लिए काम किया है और इस अस्पताल को पास करवाने के लिए हमेशा फरीदाबाद की मिनी संसद में अपनी आवाज को बुलन्द किया। पार्षद सोमलता भड़ाना का कहना है कि विकास पुरूष केन्द्रीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का में क्षेत्र की जनता की तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद करती हुं जिन्होनें यहां की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल बनाने के मुददे को हमेशा सर्वोपरि रखा तथा इस कार्य में आ रही हर बाधा को दूर किया। सोमलता भड़ाना ने कहा यह अस्पताल पूरे नहरपार के क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा लोगों को अब ईलाज के लिए मंहगे अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होनें कहा कि इसके बन जाने से लगभग 5 लाख की आबादी को सीधे फायदा मिलेगा तथा हर तरह की आधुनिक सुविधाएं उन्हें एक छत के नीचे मिलेगी।