Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 दिसम्बर। जिस प्रकार कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, ठीक उसी तरह फेक न्यूज़ का दायरा भी लगातार बड़ा होता जा रहा है। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के मीडिया डिपार्टमेंट में इनफार्मेशन मिसएप्रीहेंशन्स फाइटिंग फेक या फेक फाइटिंग के विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का आयोजन मीडिया डिपार्टमेंट की डॉक्टर तरुना नरूला, प्रो राहुल कुमार एवं बीएससी एनिमेशन की प्रो संगीता और राशिका ने करवाया। इस आयोजन में मुख्यवक्ता गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की प्रो प्रज्ञा कौशिक रहीं।
बीएजेएमसी एवं बीएससी एनिमेशन के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इस वेबिनार का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में मुख्य वक्त प्रज्ञा कौशिक ने कहा कि सूचना सशक्त करती है, परन्तु इसकी अधिकता भ्रम फैला सकती है। फेक न्यूज़ का दायरा पिछले कुछ वर्षों से लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया का कोई भी देश फेक न्यूज़ के खतरे से अछूता नहीं है। पत्रकारिता जनता को सूचना, शिक्षा और मनोरजंन से अवगत कराने का माध्यम है ना कि फेक न्यूज़ फ़ैलाने का। डिजिटल मीडिया के आने से प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया का भविष्य हल्का सा खतरे में ज़रूर है क्योंकि डिजिटल मीडिया में जिस तरह आग की तरह ख़बरें फैलती हैं वो प्रिंट और इलेक्ट्रानिक में अभी संभव नहीं।