Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु राज्यपाल से हरियाणा विधानसभा का आपात सत्र बुलाने की मांग की है। गुड़गांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सदन में किसानों के मुद्दे पर सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। क्योंकि, बरोदा चुनाव के नतीजे से स्पष्ट हो चुका है कि यह सरकार पूरी तरह जनता का भरोसा खो चुकी है। बीते एक सप्ताह में 3 निर्दलीय विधायक सार्वजनिक तौर पर सरकार से किनारा कर चुके हैं। जनता के बाद गठबंधन सरकार तेज़ी से विधायकों का विश्वास भी खोती जा रही है।
हुड्डा का कहना है कि आज प्रदेश का अन्नदाता सड़कों पर है और उनका वोट लेने वाले जेजेपी और निर्दलीय विधायक सत्ता का लुत्फ उठा रहे हैं। कांग्रेस किसानों की मांगों के समर्थन में खड़ी है। लेकिन, किसानों का वोट लेकर विधानसभा में पहुंचने वाले जेजेपी और निर्दलीय विधायक सरकार के समर्थन में खड़े हैं। कुछ विधायक दोगली नीति अपनाते हुए लगातार सरकार के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में बयानबाज़ी तो कर रहे हैं परन्तु सरकार को भी अपना समर्थन दे रहे हैं। विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ऐसी दोगली भूमिका वाले विधायकों और पार्टियों का सच जनता के सामने लाएगा। इससे पता चलेगा कि कौन सा विधायक पार्टी और कुर्सी के साथ है और कौन किसान के साथ खड़ा है। अविश्वास प्रस्ताव के साथ कांग्रेस विधानसभा में एमएसपी गारंटी और एमएसपी से कम पर ख़रीद करने वाले के लिए सज़ा के प्रावधान का संशोधन भी लेकर आएगी। एपीएमसी एक्ट में संशोधन का ये प्रस्ताव लाया जाएगा। देखते हैं कि बयानबाज़ियों में किसानों का समर्थन करने वाले इस संशोधन का समर्थन करेंगे या नहीं।
प्रेस वार्ता में मौजूद सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने बताया कि कांग्रेस किसान के साथ है और उनकी मांगों का समर्थन करती है। किसान का दमन बीजेपी जजपा सरकार करना बन्द करें। आज नेता विपक्ष के नेतृत्व में हमने मांग की है कि राज्यपाल विधानसभा का विशेष सत्र तुरंत बुलाएं जिसमें किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी, और कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी क्यूंकि हम आश्वस्त है कि बीजेपी जजपा अल्पमत में आ गई है।
इस दौरान पूर्व मंत्री राव धर्मपाल, सुखबीर कटारिया, विधायक बीबी बत्रा, राव दान सिंह, कुलदीप वत्स, इंजीनियर मामन खान, नीरज शर्मा, इंदु राज नरवाल भालू मौजूद थे।