Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शरद फाउंडेशन के तत्वाधान में शहर के बी के अस्पताल में नौवां “राजकीय अस्पताल स्वच्छता और सुंदरता अभियान ” आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत बाहरी इलाके में संस्था के सदस्यों द्वारा सफाई की गई और साथ ही अस्पताल में इलाज के लिए आए हुए लोगों के तीमारदारों को सफाई के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा के साथ उनके सहयोग के लिए विशेष रूप से संस्था के मीडिया सलाहकार पत्रकार दीपक शर्मा शक्ति, भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र नांदल, युवा कार्यकर्ता प्रवीण गुलाटी दीपक, बंसी, सूरज, प्रिंस एवं अन्य सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे।
संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने कहा कि शहर के सभी नागरिकों का फ़र्ज़ बनता है कि वे सार्वजनिक जगहों पर साफ सफाई का ध्यान रखें और अपने सर्कल में सभी को इन कार्यों के लिए जागरूक करें।