Chandigarh
आंदोलनरत किसानों की सेवा में रेडक्रास सोसायटी सहित संबंधित विभाग सजगता से जुटे
Chandigarh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 दिसम्बर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा दिल्ली चलो के आह्वान पर राष्ट्रीय राजमार्ग -9 टिकरी बॉर्डर व राष्ट्रीय राजमार्ग – 44 कुंडली बॉर्डर पर मौजूद किसानों की सेवा में झज्जर व सोनीपत जिला प्रशासन रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से समर्पित भाव से मानवता के आधार पर अपनी जिम्मेवारी निभा रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में स्वास्थ्य सुरक्षा बनाये रखते हुए ज़िला प्रशासन प्रभावी रूप से किसानों के मददगार बन रहे हैं।
झज्जर के उपायुक्त जितेंद्र कुमार व सोनीपत के उपायुक्त श्यामलाल पुनिया के मार्गदर्शन में झज्जर व सोनीपत जिला रेडक्रास सोसायटी सहित अन्य संबंधित विभाग सजगता व सतर्कता के साथ आंदोलनरत किसानों की सेवा में उल्लेखनीय भागीदारी निभा रहे हैं। जिला प्रशासन दिन-रात आंदोलनरत किसानों की मूलभूत सेवाओं पर नजर रखे हुए है और प्रयास है कि मानवता के नाते किसी भी किसान को कोई परेशानी न हो। आंदोलनरत किसानों को विशेष रूप से मास्क व दवाइयों का वितरण निरन्तर किया जा रहा है। किसानों को सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
झज्जर जिला में 19 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व 20 नोडल अधिकारी दिन-रात मुस्तैद :
झज्जर जिला की दिल्ली सीमा से लगते टिकरी बार्डर से जाखौदा मोड़ तक विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े आंदोलनरत किसान मौजूद हैं। ऐसे में जिला में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 19 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व विभिन्न विभागों से जुड़े 20 नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया हुआ है। उक्त नोडल अधिकारी निर्धारित किए गए क्षेत्र में आंदोलनरत किसानों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं और ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस टीम के साथ दिन-रात मोनिटरिंग कर रहे हैं।
पेयजल आपूर्ति, शौचालय व्यवस्था सहित सफाई पर विशेष फोकस :
कुंडली व टिकरी बॉर्डर पर काफी संख्या में आंदोलनरत किसानों की मौजूदगी के कारण किसी प्रकार भी से किसानों को परेशानी न हो इसके लिए उक्त क्षेत्र में निरंतर सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति व शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था प्रशासन की ओर सुनिश्चित की गई है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से दिन-रात हर परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है। रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से वालेंटियर्स द्वारा हजारों की संख्या में फेस मास्क तथा साबुन किट बांटी जा चुकी हैं। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से अधीक्षक अभियंता की देखरेख में 3 कार्यकारी अभियंता, 8 एसडीओ व 16 जेई स्टाफ सहित मौजूद किसानों को निरंतर पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं तथा नगर परिषद की ओर से विभिन्न स्थानों पर कूड़ेदान रखने के साथ ही पूरे बाईपास की सफाई कार्य को सुनिश्चित किया जा रहा है।पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जा रहा है।
मेडिकल सेवा का लाभ उठा रहे हैं आंदोलनरत किसान :
बहादुरगढ़ बाईपास पर मौजूद आंदोलनरत किसानों के स्वास्थ्य को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। सिविल सर्जन के नेतृत्व में छह मेडिकल बूथ बाई पास पर बनाए गए हैं जहां 5 मेडिकल आफिसर, दो सीनियर मेडिकल आफिसर सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ दिन रात चिकित्सा सेवा में लगा है। साथ ही नागरिक अस्पताल में भी निरंतर चिकित्सक आपात सेवा के लिए मौजूद हैं। सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर एनआरएचएम व रैडक्रॉस के 100 कर्मचारी किसानों को जरूरी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
सुरक्षा मानकों के अनुरूप हर गतिविधि पर है प्रशासन की नजर :
दिल्ली सीमा पर झज्जर व सोनीपत जिला में आंदोलनरत किसानों की हर गतिविधि पर प्रशासन नजर रखे हुए हैं। किसी भी रूप से अप्रिय घटना न घटे इसके लिए अग्निशमन विभाग की पूरी टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी सजगता के साथ पिछले एक सप्ताह से दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। रात के समय पूरे बाई पास पर बिजली निगम व हाईवे की ओर से रोशनी की व्यवस्था की गई है। खाद्य आपूर्ति द्वारा भी निर्धारित दर पर आंदोलनरत किसानों को सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक करीब 300 सिलेंडर आंदोलनरत किसानों को खाद्य एवं पूर्ति विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं। बाईपास पर मौजूद आंदोलनरत किसानों के लिए सुरक्षा मानकों के अनुरूप सीसीटीवी से प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स कार्यरत है।