Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने किसानों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद आंदोलन को सफल बनाने के लिए मेवात इलाके के लोगों से सहयोग मांगा। सबसे पहले सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने पुनहाना विधायक पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास व फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान के साथ फिरोजपुर झिरका में प्रेस वार्ता करके साफ कर दिया कि मेवात के तीनों विधायक इन काले कानूनों के खिलाफ किसान के समर्थन में खड़े हैं। तीनों विधायकों ने बीजेपी ज़जपा सरकार पर आरोप लगाया कि वो दिल्ली जा रहे किसानों को हिरासत में लेकर परेशान कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायगा। इस दौरान तीनों विधायकों ने राजस्थान। से दिल्ली जा रहे किसानों व राजनेतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा झिरका में रोकने की निन्दा करते हुए साफ कर दिया कि किसान को दबाना बंद करे हरियाणा सरकार।
इसके बाद सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने नूह शहर का दौरा किया व सभी मण्डी व अनाज मंडी में किसानों के लिए भारत बंद को सफल बनाने की अपील की। पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने भी अलग अलग जगह जाकर लोगों से सहयोग मांगा और कहा कि किसान को आज सभी के सहयोग की जरूरत है, उसका साथ देने का समय है।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि सभी इलाके के लोग एक साथ आकर किसान का साथ दें, बंद को सफल बनाएं ताकि किसान के हकों की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि आपातकाल सेवाओं को लोग प्रभावित ना करें, बहुत शांति व जिम्मेदारी से भारत बंद आंदोलन को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि अगर तीन काले कानूनों को रद्द नहीं किया गया तो सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि आम आदमी भी प्रभावित होगा।
आफताब अहमद ने कहा कि किसान के साथ कांग्रेस सहित कई अन्य दल खड़े हैं और जो दल किसान के खिलाफ हैं, उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए अन्यथा नतीजे अच्छे नहीं होंगे।