Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच 48 ने आरोपी वीर विक्रमाजीत उर्फ राकेश निवासी कमरावली पलवल को सूचना के आधार पर थाना सैक्टर 58 के स्नैचिंग के मुकदमे में गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी वीर विक्रमाजीत उर्फ राकेश ने बताया कि आरोपी ने एक और स्नैचिंग की घटना थाना सिटी बल्लबगढ़ के एरिया में कि है। जिसमें आरोपी ने एक मोबाईल फोन छीना था।
क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी वीर विक्रमाजीत उर्फ राकेश नशे का आदि है जो आरोपी ने गलत संगत मे आकर छीना झपटी कर ली थी। आरोपी ने बताया की आरोपी पर एक मुकदमा पलवल के थाना चांदहट में भी चल रहा है। आरोपी जेल भी जा चुका है।
आरोपी वीर विक्रमाजीत उर्फ राकेश से एक मोबाईल फोन और 500 रुपये नगद बरामद किए है।
आज आरोपी को अदालत में पेश कर बन्द जुडिसियल करा दिया गया है।