Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आपको बताते चले कि क्राईम ब्रांच 85 ने सूचना के आधार पर आरोपी नन्द किशोर उर्फ बोना व राजू को सिटी पार्क बल्लबगढ से थाना सिटी बल्लबगढ़ के मुकदमें में चोरी शुदा मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी नन्द किशोर उर्फ बोना व राजू निवासी गांव शिवानी कला थाना खैर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की पहचान हूई है।
पूछताछ मे आरोपियो ने बताया कि कम समय में अमीर बनने के चक्कर में चोरी शुरु करी थी। आरोपियो ने 9 वारदातो को अंजाम दिया है। आरोपियो ने 2 थाना शहर बल्लबगढ़, 1 थाना आदर्श नगर, 1 थाना सारन, 1 मुजेसर, 1 खेडी पुल, 1 जी आर पी थाना फरीदाबाद में वारदातो को अंजाम दिया है इसके अतिरिक्त थाना शाहीन बाग दिल्ली व थाना कम्प पलवल मे 1-1 वारदात को अंजाम दिया है।
आरोपियो से 8 मोटरसाईकिल व 1 एक्टिवा स्कूटी बरामद की है।
क्राईम ब्रांच 85 के प्रभारी ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर नीमका जेल बन्द करा दिया गया है।