Faridabad NCR
नाटकों के माध्यम से पोषण अभियान के लिए जागरूक करेगा महिला एवं बाल विकास विभाग
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य व जिला स्तर पर पोषण अभियान की जागरूकता फैलाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक के द्वारा पोषण की मुहिम शुरू की गई है। फरीदाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शृंखला में अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 170 नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाना निश्चित हुआ है। पोषण अभियान के पांच सूत्रों को मनोरंजन कहानी की रूपरेखा में पेश कर घर-घर तक सही पोषण देश रोशन का संदेश दिया जाएगा। इस क्रम में डीआईपीआरओ राकेश गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा, मीरा, शकुंतला रखेजा, जिला संयोजक गीतिका विकल, जिला पंचायत अधिकारी के समक्ष नुक्कड़ नाटक का मंचन सफलतापूर्वक किया गया। नाटक के माध्यम से पोषण अभियान के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई।