Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अनिल की टीम ने गांजा तस्कर प्रेम को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर मेवला महाराजपुर फरीदाबाद से स्कूटी पर 600 ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार किया है|
इसके अलावा आरोपी के कब्जे से 80 हजार रूपए नगद भी बरामद किया गया है|
आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना सूरजकुंड में NDPS की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह गांव मेवला महाराजपुर में किराए पर रहता है। मेवला महाराजपुर मोड जीटी रोड पर बीड़ी सिगरेट का खोखा लगा रखा है। लोकडाउन के दौरान काम ना चलने के कारण गांजे की तसकरी करने लगा और पलवल रेलवे स्टेशन से किसी अनजान व्यक्ति से गांजा खरीद कर लाया था और इसे महंगे दामों पर बेचकर जल्दी पैसे कमाना चाहता था जो रास्ते में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया|
आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है|