Faridabad NCR
नलिन हुड्डा बने जजपा के फरीदाबाद युवा जिलाध्यक्ष
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जननायक जनता पार्टी के युवा नेता नलिन हुड्डा को फरीदाबाद जिले का युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान द्वारा की गई है। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगिवजय चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान, जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज सहित शीर्ष जजपा नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हेें सौंपी है, उसे वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में कर्मठ कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी ताकि पार्टी की युवा बिग्रेड को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जिले की कार्यकारिणी भी घोषित करेंगे और मेहनती युवाओं को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि जजपा में युवाओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है, यही कारण है कि आज प्रदेश के युवा दुष्यंत चौटाला व दिगिवजय चौटाला की सोच से प्रभावित होकर पार्टी से जुडऩे के लिए लालियत है। गौरतलब है कि नलिन हुड्डा पूर्व में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव के पद पर कार्य कर चुके है और फरीदाबाद में युवा कांग्रेस को मजबूत करने में उनकी अह्म भूमिका रही थी।