Faridabad NCR
श्री बांके बिहारी जी महाराज का प्राकट्य महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मन्दिर श्री बांके बिहारी मे आज के पावन अवसर विहार पंचमी पर श्री सीताराम जी सरकार का विवाहोत्सव एवं श्री बांके बिहारी जी महाराज का प्राकट्य महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान महंत ललित गिरी गोस्वामी, महिला मंडल की प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, मुख्य पुरोहित पंडित विनोद शास्त्री, आचार्य प्रदीप कृष्ण, मनीष दूबे, अनुज शर्मा व प्रमोद सेवादार ने सभी भक्तों के साथ मिलकर बधाई गायन एवं सीताराम जी सरकार की महाआरती की गई। इस अवसर पर भक्तों द्वारा गाए गए भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और सभी जय सियाराम जी का जयघोष करते हुए खूब नाचे। इस मौके पर सरपरस्त एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, राजेश गोसाईं, पीयूष गोसाईं, हिमांक गोसाईं, रेखा, शोभा दत्ता, चारु गोसाईं, संजय दत्ता, सतीश अरोड़ा, राजीव दत्ता, हर्षित गोसाई, पूर्व पार्षद नरेश गोसाईं, पंडित मनीष दुबे, सुनीता अरोड़ा, विशेष मेहता, रंजना मेहता, नैतिक मेहता, खुशी चुघ, शिवेन, ज्योति चुघ इत्यादि कई भक्त मौजूद थे। महंत ललित गिरी गोस्वामी ने सभी को बधाई दी और धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।