Faridabad NCR
राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यक्रम आज
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 दिसंबर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के गणित विभाग द्वारा हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 22 दिसंबर, 2020 को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशेषज्ञ वार्ता तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्रीनिवास रामानुजन भारत के महानतम गणितज्ञों में से एक थे, और आधुनिक गणित के विकास में उनकी मौलिक भूमिका रही है।
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई से प्रोफेसर अमलेंदु कृष्णा, और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से प्रोफेसर ए.के. अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार करेंगे। इस उपलक्ष्य में जिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है उनमें पोस्टर मेकिंग, डिबेट और पीपीटी प्रेजेंटेशन शामिल हैं।