Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच DLF ने 3 आरोपी उमेद, लोकेश उर्फ टीटू और कुलदीप वर्मा को सूचना के आधार पर गांव सिही बल्लबगढ़ से अवैध शराब सहित काबू कर लिया।
आरोपियों कि पहचान उमेद,कुलदीप वर्मा,लोकेश उर्फ टीटू निवासी गांव सिही सैक्टर 8 फरीदाबाद के रुप मे हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच DLF की टीम किसी मुकदमें में तफ्तीश के लिए सिही गांव में गई थी जो तफ्तीश के दौरान पता चला की तीनों आरोपी शराब को घर में रख कर बेचने की फिराक में है।
आरोपियों से मौका पर 10 पैटी देशी शराब व एक मोटर साईकिल बरामद हुई है।
आरोपियों से शराब के बारे लाईसेंस मांगने पर आरोपी कुछ पेश नही कर सका।
आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।