Faridabad NCR
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद मे “उद्यमिता” पर वेबिनार का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवीआईएम के प्रशिक्षण विकास एवं परामर्श केंद्र ने इनक्यूबेशन प्रकोष्ठ के समन्वय से 29 दिसंबर 2020 को 3:00 बजे से 4:00 बजे तक सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए “उद्यमिता” पर एक वेबिनार का आयोजन किया। ऐडवोकेट इंक के सीईओ अमित धवन ने छात्रों को एंटरप्रेन्योर होने के बारे में अधिक जानने का मंच दिया। विजेता टीम के प्रस्तोता श्री पंकज पचौरी ने वेबिनार को वेबिनार को आगे ले जाते हुए विभिन्न उद्यमिता के बारे में बताया।
इसमें इनक्यूबेशन सेल के सदस्यों, टीडीसीसी विभाग और सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। इस सत्र का आयोजन इसलिए किया गया ताकि आज के युवाओं को उद्यमी होने में शामिल बुनियादी बातों के बारे में पता चल सके। यह सत्र छात्रों को ज्ञात स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया परियोजनाओं को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया था, जो इन दिनों लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं। इस सत्र की शुरुआत ऐडवोकेट इंक के सीईओ अमित धवन ने स्वागत भाषण के साथ की, जिसके बाद कार्यकारी विभाग प्रभारी डॉ पूजा कौल ने औपचारिक उद्घाटन किया, इसके अलावा विजेता टीम के प्रस्तोता श्री पंकज पचौरी ने उद्यमिता के क्षेत्र में नवीनतम से छात्रों को परिचित कराया । प्रशिक्षण समन्वयक श्री हरीश वर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव किया गया। उन्होंने डीएवीएम के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ संजीव शर्मा और वाइस प्रिंसिपल डॉ रितु गांधी अरोड़ा को इस तरह के सत्र के आयोजन का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया और टीम के सदस्य डॉ मीरा वाधवा, डॉ सरिता कौशिक, डॉ सुनीता बिश्नोई, डॉ पूजा कौल, डॉ अंजलि आहूजा, डॉ जूही कोहली और सुश्री रुचि धुन्ना ने इस सत्र के आयोजन मे मदद करने के लिए, और सुश्री रीमा नांगिया को मीडिया समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।