Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 दिसंबर। जिला प्रशासन द्वारा स्लेज हैमर क्रिकेट एकेडमी, सेक्टर 86, फरीदाबाद में जिला के खिलाडियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने द्रोणाचार्य, अर्जुन, ध्यान चंद एवं भीम अवार्डी अनेक खिलाडिय़ों का स्वागत किया।। ध्यानचंद अवार्डी एवं पूर्व भारत केसरी नेत्रपाल पहलवान को केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं जिला उपायुक्त ने सम्मानित किया। इस मौके पर वीरपाल गुर्जर प्रभारी खेल प्रकोष्ठ, टोनी पहलवान, अनुराग गर्ग, नेहा राठी, जगरूप राठी अर्जुन अवॉर्डी एवं शहर के प्रमुख उद्योगपति एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रमुख कवि दिनेश रघुवंशी ने किया। खेल प्रकोष्ठ प्रभारी वीरपाल गुर्जर एवं समाजसेवी टोनी पहलवान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलता है। जिला फरीदाबाद प्रशासन की यह बेहतरीन पहल है, इससे खिलाडिय़ों की प्रतिभा और निखरकर आएगी।