Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय तिगांव में किया गया हवन का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 01 जनवरी। राजकीय महाविद्यालय तिगांव में नव वर्ष के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय तिगांव के प्राचार्य श्री ईश्वर कुमार जी द्वारा हवन का आयोजन किया गया। विगत वर्ष से कोरोना ने पूरे विश्व को दुख और कष्ट से भर कर विचलित कर दिया था। परंतु यह नववर्ष सभी के लिए सुखमय व शुभ हो, इसी आशा से राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ईश्वर कुमार जी ने एक यज्ञ का आह्वान करते हुए गांव तिगांव के विधायक राजेश नागर को आमंत्रित किया।
विधायक श्री राजेश नागर जी सहित अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापकों तथा आसपास के गांव के माननीय
सज्जनों को भी आमंत्रित किया गया। सभी उपस्थित जनों ने ग्राम वासियों, विद्यार्थियों, देशवासियों व पूरे विश्व के
मंगल कल्याण की आशा से हवन में आहुतियां अर्पित की।हवन के बाद सभी अतिथियों, प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों
के लिए उचित प्रसाद की व्यवस्था थी।
एन एस एस तथा एन सी सी के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में आए अतिथियों, प्राध्यापकों तथा सभी विद्यार्थियों
को टीका लगाकर सुशोभित किया तथा हवन समाप्त होने के बाद उचित प्रकार से प्रसाद वितरण किया ताकि सभी
उपस्थित जनों को प्रसाद उपलब्ध हो सके। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में एन एस एस तथा एन सी सी के
विद्यार्थियों ने पूरा सहयोग दिया।