फरीदाबाद परिषद ने उनके आगमन के अवसर पर जैन तेरापंथी युवाओं की एक बैठक आयोजित की जिसमे राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों का सम्मान किया।
बैठक में पोखरना जी ने कहा कि संगठन बड़ा है व्यक्ति नही, संगठन से व्यक्ति को सम्मान मिलता है, सहयोग मिलता है। अकेला व्यक्ति कुछ नही कर सकता है लेकिन वह संगठन से जुड़ जाए तो कोई कार्य ऐसा नही है जो वो ना कर सके। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते है कि समाजसेवा से कुछ नही मिलता तो ऐसे व्यक्तियों को मेरा यही कहना है कि सर्वप्रथम तो समाजसेवा निस्वार्थ भावना से ही कि जाती है लेकिन मेरा यह भी मानना है कि निःस्वार्थ भावना से की जाने वाली समाजसेवा व्यक्ति को सम्मान दिलाती है, पहचान बढ़ाती है और जब हम किसी संगठन से जुड़ेंगे, सम्मान बढेगा, पहचान बढ़ेगी तो स्वाभाविक ही हमको व्यवसाय में भी लाभ होता है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा करने वाले युवाओं को परिवार और व्यापार में तालमेल बिठा कर, विशेष समय प्रबंधन कर आगे बढ़ना चाहिए ताकि उनका जीवन संतुलित रूप से आगे बढ़ता रहे।
पोखरना जी ने इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक द्वारा अपनी शाखाओं के माध्यम से किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि अभातेयुप द्वारा मानवसेवा के लिए देशभर में 55 आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर नो प्रॉफिट नो लॉस की तर्ज पर चलाये जा रहे है जिसमे जरूरतमंदों को बाजार कीमत से आधी से कम कीमत पर शरीर की चिकित्सकीय जांचे की जाती है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि हमारे संगठन ने रक्तदान के संबंध में एक दिन में सर्वाधिक रक्त यूनिट संग्रहण का विश्व रिकॉर्ड बना कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया,पिछले वर्ष इस संस्था ने देश मे कही ना कही प्रतिदिन एक रक्तदान शिविर लगाया।इस संस्था ने लॉक डाउन के दौरान हजारो जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की, आई डोनेशन में भी संगठन आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर पोखरना जी ने कहा कि अभातेयुप मानवसेवा एवं समाजसेवा के कार्यो के साथ अध्यात्म के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर सहभागिता दर्ज करवाती है, यह संस्था देशभर में युवाओं के स्वविकास के लिए भी कई तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करती है।
इससे पूर्व फरीदाबाद शाखा के अध्यक्ष राजेश जैन ने बाहर से पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं परिषद के गत वर्षों में किये कार्यो को बताया एवं आगे के कार्यो की भी रूपरेखा रखी।
शाखा प्रभारी जतन श्यामसुखा ने फरीदाबाद परिषद के बारे में बताते हुए कहा कि फरीदाबाद शाखा युवाओं की समर्पित टीम है जिसे कोई भी कार्य दे दिया जाए पूर्ण होकर ही रहता है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद ने केंद्र से निर्देशित सभी कार्य व्यवस्थित रूप से आयोजित होते है।
अभातेयुप प्रतिनिधि संजय संचेती ने रक्तदान शिविर एवं मनोज मालू ने आई डोनेशन के बारे में जानकारी दी।
सभा अध्य्क्ष श्रीमान रोशन लाल बोरड़, टी पी एफ अध्य्क्ष श्रीमान विजय नाहटा,अणुव्रत समिति अध्य्क्ष श्रीमान आई सी जैन ने सभी का स्वागत किया और अपने विचार रखे, कई युवासाथियों ने अपने सुझाव रखे।
संचालन तेयुप के मंत्री विवेक बैद ने किया एवं आभार तेयुप के पूर्व अध्य्क्ष गौतम जैन ने किया।