Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कल दिनांक 7 जनवरी को किसानों द्वारा केएमपी हाईवे पर ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर किए गए आहान के चलते फरीदाबाद पुलिस अलर्ट रहेगी।
पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, डॉक्टर अर्पित जैन ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, सीआईए स्टाफ, यातायात पुलिस, रिजर्व पुलिस बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर रैली के दौरान कोई भी हिंसक घटना ना घटे उसके लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं।
फरीदाबाद पुलिस ऐसे लोगों के साथ सख्ती से पेश आएगी जो कि ट्रैक्टर रैली की आड में हिंसक प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी।
जैसा की विधित है फरीदाबाद शहर में करीब 750 कैमरे मुख्य चौक चौराहे पर लगे हुए हैं कैमरों के द्वारा फरीदाबाद शहर में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर होती है।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि शांति बनाए रखें, कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश ना करें वरना जेल की हवा खानी पड़ सकती है।