Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू किया है।
आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र इंद्र देव निवासी शास्त्री कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद के रूप में हुई है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने बताया कि आरोपी ने दिनांक 7 जनवरी 2021 को थाना कोतवाली एरिया में एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में चोरी के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लकड़ी का काम करता था नौकरी छूट गई थी। पैसा कमाने के लालच में उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने आज आरोपी से उपरोक्त मुकदमे में चोरी की गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।