Connect with us

Faridabad NCR

विधायक ने गांव अटाली में किया सीएनजी पम्प का उद्घाटन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 जनवरी। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला से विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर मजबूत होकर विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर हो रहा है, जिसे विदेशी ताकतें हजम नहीं कर पा रही है इसलिए अब कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर विदेशी ताकतों ने किसानों के धरने को हाईजैक करके देश का माहौल बिगाडऩे का प्रयास शुरू कर दिया है इसलिए किसानों को चाहिए कि वह मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि विधेयकों का बारीकी से अनुसरण करें और देश की शांति भंग न होने दें। श्री रावत सोमवार को गांव अटाली में जिला पार्षद शैलेंद्र सिंह द्वारा शुरू किए गए सीएनजी पम्प का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कैथल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की किसान सभा में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा मचाए गए उपद्रव की श्री रावत ने कड़ी निंदा करते हुए इस हरकत को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उन्होंने कहा कि यह घृणित कार्य है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जनता ने बहुमत देकर दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है, ऐसे में जिन कांग्रेसियों ने यह कार्य किया है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। विधायक रावत ने कहा कि जब वह विपक्ष में थे तो उन्होंने कभी किसी मंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध नहीं किया, लेकिन कांग्रेसी भाजपा सरकार के विकास कार्याे से इस कद्र बौखला गए है कि वह इस प्रकार की औछी हरकतें कर रहे है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीें किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल अथवा सीएनजी पम्प खोलना सरकार की एक सराहनीय पहल है, आने वाले समय में 65 हजार पेट्रोल पम्प देशभर में वितरित होने जा रहे है, जहां पूर्व की सरकारों में पेट्रोल पम्प और गैस एजेंसियों के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी वहीं मोदी-मनोहर सरकार में पूरी पारदर्शिता से इनकी प्रक्रियाओं को आसान बनाया गया है, यही कारण है कि आज गांव-गांव में पेट्रोल पम्प खुल गए है, जिससे न केवल ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल रहा है बल्कि किसानों को भी पेट्रोल-डीजल के लिए दूरदराज नहीं भटकना पड़ता, इससे उनके समय की बर्बादी बच जाती है। उन्होंने धरने पर बैठे किसानों से अपील की कि वह सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि विधेयकों का अनुसरण करें, अगर उन्हें कुछ संशोधन करना पड़ेगा तो सरकार वह भी करेगी, अगर एक-दो साल बाद किसानों को लगे कि यह उनके हित में नहीं है तो सरकार को इन्हें वापिस ले लेना चाहिए, लेकिन फिलहाल विपक्षी दलों के बहकावे में आकर वह देश का माहौल खराब न करें। इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, मास्टर दलीप, पप्पू नंबरदार, लीलू नंबरदार, दिगम्बर नंबरदार, निशांत हुड्डा, भारत चौधरी, मांगेराम वहलदार, गुरूरदत्त, सुरेश, दिनेश चौधरी, पंडित बिजेंद्र, तारा, धर्मवीर, रामबीर सिंह, मोहन, अमर सिंह, कमल सिंह, सुक्कन,पदम थानेदार, रामखिलाडी, सतबीर, मोहरपाल, महेंद्र, ओमप्रकाश भाटी, निखिल बीसला सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com