Faridabad NCR
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने बुजुर्गो और मजदूरों को बांटी 100 गर्म जेकिट
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान पंकज गर्ग,सचिव डॉ.आशीष वर्मा, कोषाघ्यक्ष सचिन खोसला और उनकी पूरी टीम ने नववर्ष की शुरूआत पर बहुत ही नेक काम किया है जिसमें उन्होनें एनएच-2 स्थित ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम में बुजुर्गो को 75 जेकिट और फल बांटे। इसके अलावा उन्होनें शहर में विभिन्न जगहों पर चल रहे निर्माणीधन भवनों की जगह पर जाकर वहां काम कर रहे मजदूरों को भी 25 जेकिट वितरित की। इस अवसर पर क्लब के प्रधान पंकज गर्ग ने कहा कि हमें बुजुर्गो का आदर करना चाहिए। बड़ी उम्र में शरीर कमजोर हो जाता है और बीमारियाँ घेर लेती हैं। ऐसे में बुजुर्गों को सहारा देना हमारा कर्तव्य है। हमें उनके साथ प्रेम पूर्वक व्यव्हार करके उन्हें मानसिक संतोष प्रदान करना चाहिए। आशीष वर्मा और सचिन खोसला ने कहा कि वृद्वों के चहरे पर मुस्कान की कोई कीमत नहीं है। उन्होनें कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए यादगार रहेगा। क्लब के प्रधान पंकज गर्ग ने वरिष्ठ रोटेरियन हरपाल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमति कमल का जेकिट स्पौनसर करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होनें इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सुनील गुप्ता,हरपाल जी,मनोचा जी,सतेन्द्र,उपेन्द्र व डॉ.आशीष का खासतौर पर धन्यवाद किया जिनकी बदौलत इतना बेहतरीत कार्यक्रम हो पाया।