Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थाना एनआईटी पुलिस ने 15 वर्षीय एक लड़की को तलाश कर उसको परिजनों के हवाले कर सराहनीय कार्य किया है।
आपको बता दें कि लडकी 04 जनवरी को अपनी माता के साथ मार्किट आई थी जो बिना बताये कही चली गई थी। जिसकी शिकायत पर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाना प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना NIT पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक्स माध्यम की मदद से लडकी को पटेल नगर नई दिल्ली से बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि लडकी को पुलिस थाना टीम ASI कमल चंद व महिला सिपाही पूनम ने बरामद कर लडकी को कानूनी कार्यवाई करने के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया है।