Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में ‘‘शिक्षा में आध्यात्मिक मूल्यों की भूमिका’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में आध्यात्मिक क्लब द्वारा ‘‘शिक्षा में आध्यात्मिक मूल्यों की भूमिका’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार की मुख्य वक्ता प्राजिवका दिव्यनंदाप्राना जी (महाशय सदस्य श्री शारदा मथ व रामकृष्णा शारदा मिशन) रहीं। काॅलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डाॅ. सविता भगत ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि ये काॅलेज के लिए अत्यन्त गर्व व प्रसन्नता का विषय है कि प्राजिवका दिव्यनंदाप्राना जी अपने कीमती समय से काॅलेज के लिए समय निकाला। उन्होनें मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय छात्रों में आध्यात्मिक मूल्यों की काफी कमी आ गयी है।
छात्रों का सर्वागीण विकास ही काॅलेज का प्रथम लक्ष्य है इसी उद्देश्य से छात्रों को प्रोत्साहित करने व नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ने के लिए काॅलेज में निरंतर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है।
मुख्य वक्ता प्राजिवका दिव्यनंदाप्राना जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के सामाजिक परिपेक्ष में आध्यात्म व आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने की बहुत आवश्यकता है।
जीवन में परमपिता परमेश्वर के सच्चे ज्ञान की अत्यन्त अवश्यकता है। आज के समय में छात्रों को आत्मविद्या व ब्रहम विद्या का ज्ञान देना शिक्षा प्रणाली में सम्मिलित करने की जरूरत है। इसके फलस्वरूप छात्र तनाव मुक्त होकर समय का सदुपयोग करके जीवन में सफलतता प्राप्त कर पायेगें।
शिक्षा में आध्यात्मिक ज्ञान को भी सम्मिलित किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अर्चना सिंगल (समन्वयक वेबिनार) द्वारा किया गया। अंत में संयोजिका डाॅ. विजयवन्ती यादव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्राजिवका जी का काॅलेज से जुड़ना बहुत गौरव का विषय है। कार्यक्रम का संचालन ऑनलाइन माध्यम से किया गया जिसमें काॅलेज के समस्त स्टाफ व छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ. विजयवन्ती यादव, समन्वयक डाॅ. अर्चना सिंगला व आयोजन सचिव श्री दिनेश कुमार व डाॅ प्रिया कपूर रहे।