Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को सही मायनों में साकार करते हुए पार्षद नरेश नंबरदार पार्षद के गांव बुढ़ैना में लड़कों के अनुपात में लड़कियों की संख्या में कमी होने पर पार्षद नरेश नंबरदार ने फरीदाबाद के एसडीएम जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में व महिला बाल विकास विभाग फरीदाबाद शहर की परियोजना अधिकारी मीरा की अध्यक्षता मैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें घरों के आगे अब पुरुषों की जगह बेटी के नाम की नेम प्लेट लगाई जाएंगी जिसमें घर की पहचान अब पिता की जगह बेटी के नाम से होगी इस मुहिम में वह बेटियां जिनका जन्म जनवरी 2020 दिसंबर 2020 के मध्य में हुआ है उन सभी बेटियों के नाम से नेम प्लेट उनके घरों के सामने लगाए जाएंगे ताकि बेटियों के नाम से घर की पहचान हो सके इस मौके पर एसडीएम फरीदाबाद व पार्षद ने मिलकर 21 जुलाई 2020 को जन्मी हर्षिता के घर के आगे हर्षिता के नाम की नेम प्लेट लगाकर विधिवत उद्घाटन किया व बेटियों के लिए कम्बल व खिलौने वितरित किये इस मौके पर सीडीपीओ मैडम मीरा कुमारी व सुपरवयजर मैडम सुनीता दहिया, आंगनवाड़ी वर्कर अभी हेल्पर सभी बेटियां अपनी माताओं के साथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम के लिये सभी ने मिलकर पार्षद जी का आभार व्यक्त किया।