Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में जिला निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्राचार्य एम के गुप्ता के नेतृत्व व स्वीप कन्वीनर ड़ॉ प्रतिभा चौहान के दायित्व मे जिला स्तरीय भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिस का विषय” प्रजातंत्र की पहचान-मत, मतदान और मतदाता” था। इस कार्यक्रम मे जिले के सभी महाविधयालयों -डीएवी, जी सी डब्ल्यू, जी सी जी नचौली, जीसी जी बल्लबगढ, जी सी मोहना व जी सी तिगावं, अग्रवाल कॉलेज ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम जितेन्द्र कुमार रहे जिन्होने लोकतंत्र की महता को बनाये रखने व स्वस्थ लोकतंत्र के लिये छात्राओं को आगे आने के लिये प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता ने विद्यार्थियों को देश के विकास के मतदान करने की प्रेणा दी।निर्णायक मंडल मे डॉ नीर, ड़ॉ जोरावर, डॉ सुप्रिया, डॉ अमृता ने परिणाम घोषित करते हुआ कहा की सभी का प्रयास उत्तम था तथा भाषण मे पूजा रावत प्रथम (जी सी फरीदाबाद) अंकुश शर्मा द्वितीय (डीएवी) इतिका तृतीय (जी सी फरीदाबाद)रहे और निबंध लेखन में रिशु झा 1st (जीसीडब्ल्यूफरीदाबाद) सौरभ शाक्य जीसीफरीदाबाद) पारुल 2nd (डीएवी) तन्नू तिगावं से विजेता रहे। सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने तरीके से मतदान के महत्व का प्रतिपादन किया।स्वीप कन्वीनर डॉ प्रतिभा चौहान ने सभी युवाओं को मतदाता के रुप में सजाव किया। नेहरु कॉलेज ने नये साल मे सभी महाविध्यालयों के युवाओं को देश के लोकतंत्र जेसे ज्वलंत विषय पर विचार करने के लिये प्लेटफॉर्म दिया व इस सब में सोनु नवचेतना फाऊंडेशन व स्टाफ़ सदस्य अमृता श्री ड़ॉ राजेन्द्र कुमार, ड़ॉ शालिनी शर्मा, ड़ॉ तरुण, निशा, ललित, हरबंस, ममता भारद्वाज, निशा (मेथ) दुर्गेश, रजनी, संजीव, ड़ॉ उषा का काफी योगदान रहा। कौन्सिल सदस्य डॉ नरेंद्र, ड़ॉ राजपाल, डॉ नीर, ड़ॉ रुचिरा खुल्लर, डॉ तरुण, डॉ अरुण कार्यक्रम के सुचारु कार्यान्वन के लिये प्राचार्य एम के गुप्ता व प्रतिभा चौहान के साथ बने रहे। अन्त मे डॉ नरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम आयोजकों, विजेताओं को व सभी विद्यार्थियो को बधाई दी व मुख्य अतिथि एसडीएम जितेंद्रा कुमार व प्राचार्य नेहरु कॉलेज एम के गुप्ता, अन्य महाविध्यालयों से आये इंचार्जों को धन्यवाद दिया।