Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 जनवरी। प्रदेश सरकार द्वारा सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत जिले में नोडल अधिकारी के रूप में जिला सिविल सर्जन को बनाया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला ने बताया कि सरकार द्वारा सभी दिव्यांगजनों के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने बारे योजना चलाई गई है। जिससे दिव्यांगजन के लिए सरकार द्वारा चलाई गई सभी प्रकार कीयोजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन www.swavlambancard.gov.inपर भी कर सकता है। आवेदन के लिए आवेदक को अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड से आवेदन कर सकता है। आवेदन को चेक करने उपरांत सीएमओ फरीदाबाद द्वारा सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। जिससे दिव्यांगजन सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ ले सकेगा।