Faridabad NCR
खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह होंगे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि : उपायुक्त यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 जनवरी। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि इस बार भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह सेक्टर-12 खेल परिसर के साथ स्थित मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस बार जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह होंगे। उपायुक्त कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उपायुक्त ने मीटिंग में निर्देश दिए कि मुख्य अतिथि सबसे पहले टाउन पार्क स्थित युद्ध स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भी कोविड-19 को लेकर सभी नियमों पालन किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों व अन्य गणमान्य लोगों को उनके घरों पर जाकर ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया जाएगा। मीटिंग के दौरान उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए कम से कम सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे जाएं। उन्होंने बताया कि इस बार पीटी शो आयोजित नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में मार्च पास्ट में छह प्लाटून हिस्सा लेंगी। जिनमें हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, स्काउट गाईड व एनसीसी की टुकड़ी शामिल होंगे। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां भव्य तरीके से की जाएं। कार्यक्रम स्थल की तैयारियों को लेकर जिन-जिन विभागों की ड्यूटी है वह निर्धारित समय पर कार्यों को पूरा करें। मीटिंग में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान जिन विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी वह अपनी पूरी तरह से तैयारी कर लें। सभी झांकियां बेहतर संदेश देने वाली हों। मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद जितेंद्र कुमार, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, डीसीपी सेंट्रल अर्पित जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।