Connect with us

Faridabad NCR

मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व विधायक ने गरीबों को वितरित की रजाईयां

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर गांव भूपानी स्थित बाबा मोहन राम मंदिर में संत फक्कड़ बाबा पुण्य संस्थान द्वारा एक विशाल रजाई वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सैकड़ों गरीब व जरुरतमंदों लोगों को रजाई वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर ने उपस्थित होकर बाबा मोहन राम का आर्शीवाद लिया और करीब 1100 गरीब लोगों को रजाई वितरित की वहीं गरीब महिलाओं को साडिय़ां भी दी गई। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि  हिन्दु धर्म में मकर संक्रांति के त्यौहार का विशेष महत्व होता है, इस दिन दीन-दुखियों को दान देने से पुण्य की प्राप्ति होती है और इसी के साथ-साथ कडक़ड़ाती सर्दी के मौसम में गरीबों को रजाई वितरण करना एक पुण्य का कार्य है और इस प्रकार के कार्य करने से समाज में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। ललित नागर ने संत फक्कड़ बाबा पुण्य संस्थान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था हर वर्ष इस प्रकार के समारोह आयेाजित करके हजारों गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कार्य करती है, समाज की अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक ललित नागर ने क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि के लिए आयोजित किए गए हवन-यज्ञ में आहुति दी और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रमेश सिंह, इंद्र भगत, विनोद मिश्रा, बृजगोपाल गुप्ता, अरूण गोपाल, राज सिंह, जवाहर मंगला, जितेंद्र सिंह ठाकुर, गौरव रामपाल, सोनू कुमार, कमल चंदीला, गंगाराम नरवत, राजकुमार गुप्ता, संजय अग्रवाल, रोहन गुप्ता सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com