Faridabad NCR
रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 जनवरी। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ के महासचिव डीआर शर्मा ने आज जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद का दौरा किया और सचिव विकास कुमार के साथ सोसायटी के कार्यों का मुआयना किया। इस दौरान महासचिव ने कोविड-19 संक्रमण महामारी के दौरान रेडक्रॉस के वालिंयटर के अलावा सोसायटी के साथ मिलकर बचाव कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं को प्रशंसा-पत्र भी वितरित किए तथा जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी बांटे।
इसके उपरांत डीआर शर्मा ने उपायुक्त यशपाल यादव से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की, जहां उन्होंने जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद की कल्याणकारी गतिविधियों को प्रदेश में सर्वोत्तम करार देते हुए कहा कि चंडीगढ़ में आयोजित बेठक में लिये गये फैसलों के अनुरूप जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद ने उन पर अमल करते हुए प्रदेशभर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
वहीं उपायुक्त यशपाल ने डीआर शर्मा को बताया कि राजभवन में हुई बैठक के दौरान लिए गए सभी फैसलों को जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद ने उन सभी कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों को पहुंचाने के लिए बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा चलाई जा रही मानव कल्याणकारी गतिविधियों की सराहना की, जिनमें मुख्यत: रैन बसेरों का प्रबंध, कम्बल वितरण, सर्दी में अलाव करना, कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता सेमिनारों का आयोजन, सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्वय गठित करने, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायता, जागरूकता कार्यकर्मों सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा, स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत, नशा मुक्त भारत का सपना, रैडक्रॉस चिन्ह के दुरुपयोग को रोकने, स्वास्थ्य जाँच शिविरों के आयोजन बारे तथा रक्तदान-जीवनदान की सराहना की।
इस अवसर पर डीआर शर्मा ने यह भी बताया कि इस समय ऑनलाइन बेसिक फस्र्ट एड प्रणाली में ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन प्रशिक्षण तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र लिया जा सकता है। अब चालक लाइसेंस अभ्यर्थियों को रेडक्रॉस कार्यालय तथा प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण हॉल में जाने की आवश्यकता नहीं है। अपनी सहुलियत अनुसार प्रशिक्षण की तिथि तथा समय चुना जा सकता है और अपने निवास व कार्यस्थल पर रहते हुए प्रशिक्षण लिया जा सकता है। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार सचिव, सहसचिव बिजेंद्र सौरोत तथा सहायक पुरुषोत्तम सैनी आदि मौजूद रहे।