Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शरद फाउंडेशन ने समस्त देशवासियों को मकर संक्रान्ति और लोहड़ी पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं और संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता ने कहा कि पिछला साल देश के लिए एक चुनौती थी और हम उस परीक्षा में खरे उतरे हैं।
इस अवसर पर संस्था के प्रांगण में शरद फाउंडेशन के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, भाषण प्रतियोगिता हुई, एक सदस्य मनोहर जी द्वारा गीत पेश किए गए। इस अवसर पर संस्था के एक अन्य सदस्य प्रवीण गुलाटी द्वारा उनकी बिटिया के जन्मदिन के अवसर पर संस्था में २०० मास्क भी बांटे गए। इस अवसर पर संस्था के रोजगार मिशन में नियुक्त किए गए वित दूतों को नियुक्ति पत्र और परिचय पत्र भी दिए गए। डॉ हेमलता शर्मा द्वारा प्रवीण गुलाटी, श्रीमती इंदिरा और श्रीमती राकेश को ये पत्र दिए गए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा के अलावा राकेश कश्यप, ज्योति संग, पत्रकार तिलक राज शर्मा, शरद फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी पत्रकार दीपक शर्मा शक्ति, श्रीमती राकेश, श्रीमती इंदिरा, मनोहर, सिमरन कौर, प्रवीण गुलाटी और संस्था के काफी संख्या में आए बच्चे और अन्य उपस्थित लोग रहे।