Faridabad NCR
‘म्हारा देश म्हारी माटी’ मासिक जागरण पत्रिका का विमोचन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 जनवरी। ‘म्हारा देश म्हारी माटी’ मासिक जागरण पत्रिका का विमोचन किया गया। पत्रिका के विमोचन के उपरांत बल्लभगढ़ संघचालक डॉक्टर चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में कहा कि माधव न्यास द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘म्हारा देश म्हारी माटी’ मासिक जागरण पत्रिका है जिसमें समाज सृजन एवं प्रेरक विषय संबंधित आलेख होते हैं। इस बार लगभग 100 पेज की विशेषांक वाली पत्रिका के बारे में विस्तार से बताया कि किस तरह कोरोना काल में लोकडाउन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके अनुसांगिक संगठनों के लाखों कार्यकर्त्ताओं द्वारा गरीबों, मजदुरों और इस दौरान बेरोजगार हुए लोगों के लिए घर- घर तक भोजन, राशन, मास्क और सैनिटाइजर पहुंचाया। पूरे प्रांत के इन्हीं कार्यों का उल्लेख इस विशेषांक पत्रिका में दी गई है।
बल्लभगढ़ के अग्रवाल धर्मशाला में शिवाजी नगर की बैठक में उपरोक्त विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य संगठनों के सैंकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। बैठक में बल्लबगढ़ जिला कार्यवाह गौरी दत्त, सुनील विश्व हिंदू परिषद, सुरेन्द्र शर्मा बनवासी कल्याण आश्रम, शिवाजी नगर के नगर कार्यवाह संजय उपस्थित रहे।