Faridabad NCR
ग्राहक पंचायत के सिद्धांत में स्वामी विवेकानंद की विचारधारा समाहित : प्रदीप बंसल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 जनवरी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बल्लभगढ़ फरीदाबाद द्वारा शुभम टावर फरीदाबाद में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में समर्पण दिवस मनाया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सीए प्रदीप बंसल ने की और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और ग्राहक पंचायत के सिद्धांत में स्वामी विवेकानंद की विचारधारा समाहित है। इसका विवरण उन्होंने अपने उद्बोधन में दिया। सीए बंसल ने बताया कि एक ऐसे राष्ट्र की रचना संभव है जिसमें सनातन ज्ञान समाहित हो और सेना का अनुशासन एवं कार्य संस्कृति हो, वाणिज्य में सामान वितरण की भावना हो और सेवा कार्य में संलग्न लोगों के लिए समान समानता हो, बुराइयों को कम करते हुए अच्छाइयों को अपनाएं तो अच्छे राज्य की स्थापना हो सकती है। ऐसा स्वामी विवेकानंद जी ने कहा ।उन्होंने बताया कि चारों तरफ सिर्फ व्यक्ति अपना लाभ केवल लाभ देख रहा है उसे समाज, देश, राज्य की कोई चिंता नहीं है इस विनाशकारी उपभोग वाद को त्याग कर पोषण कारी ग्राहक वाद अपनाना होगा जिसमें वसुदेव कुटुंबकम सिद्धांत लागू होता है ।धर्म के अनुसार कमाया अर्थ ही मोक्ष दिलाएगा ऐसी मानसिकता रखनी होगी।
कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री मुनेश शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संपूर्ण देश में स्वामी विवेकानंद जयंती को समर्पण दिवस के रूप में मनाती है और कार्यकर्ता सामर्थ्य अनुसार निधि का संकलन कर समर्पण करते हैं जिससे ग्राहक पंचायत के वर्षभर कार्य संपन्न होते हैं। कार्यक्रम में बल्लमगढ़ जिला अध्यक्ष पंडित देवेंद्र अत्री सचिव विकास गुप्ता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पुष्कर मखीजा, सदस्य जवाहर सिंह, सतीश चंद शर्मा, टिंकू आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया अंत में शांति मंत्र से कार्यक्रम संपन्न हुआ।