Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में पुस्तक मेला का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-16 ए, के प्राचार्य डाॅ.एम.के गुप्ता के दिशा निर्देशन में दिनांक18.01.2021 तथा 19.01.2021 दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 16 प्रकाशकों ने विभिन्न विशयों की जनरल टैस्ट पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। महाविद्यालय की काॅलेज काउंसिल, स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थियों के अनुसार सभी पुस्तकें स्टैडर्ड की थी। मेले में विद्यार्थिर्यो तथा स्टाफ सदस्यों ने भारी डिस्काउंट के साथ पुस्तकें खरीदी तथा मेले की सराहना की। पुस्तक मेले का स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी ने भारी संख्या में पहुंच कर लाभ उठाया।
पुस्तक मेले का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.एम.के गुप्ता, वरिश्ठ प्राध्यापक डाॅ. नरेन्द्र कुमार, श्री राजपाल, डाॅ. राजेश कुमार, डाॅ. नीर कवंल, डाॅ. रूचिरा खुल्लर, श्री ओ.पी रावत, डाॅ. राजेन्द्र कुमार, डाॅ. सरोज बाला, डाॅ. प्रतिभा चैहान, डाॅ. उशा अरोडा, दुर्गेश शर्मा आदि स्टाफ सदस्य तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया।