Faridabad NCR
मानव रचना शिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह का आयोजन, लगभग 2000 छात्रों को दी जाएंगे डिग्रियां
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 जनवरी। मानव रचना विश्वविद्यालय(MRU), मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRDC) और मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्डीज(MRIIRS) में 21 जनवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 2000 छात्रों को डिग्री दी जाएंगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्म विभूषण डॉ. कृष्णास्वामी कस्तूरीरंजन, पूर्व अध्यक्ष ISRO श्रीमती स्मृति ईरानी, माननीय केंद्रीय कपड़ा, महिला और बाल विकास मंत्री, पद्मश्री डॉ. श्रीकुमार बनर्जी, चांसलर, होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान; दीपक बागला, एमडी और इन्वेस्ट इंडिया के सीईओ; कृष्णमूर्ति शंकर, ईवीपी, इन्फोसिस; प्रो (डॉ.) हरि प्रकाश, पूर्व प्रमुख, चिकित्सकीय शिक्षा के लिए केंद्र & अनुसंधान, एम्स; एच के बत्रा, चेयरमैन, परफेक्ट ब्रेड; प्रो (डॉ.) असीमदास, डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद इस अवसर पर सम्मानित अतिथि होंगे।
कोरोना की गाइडलाइंस को पूरी तरह से ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।