Faridabad NCR
स्लेजहैमर की टीम ने जीता 8 विकेट से मैच
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर-86 स्थित स्लेजहैमर क्रिकेट ग्राउंड में स्लेजहैमर क्वैडरेगुलर सीरिंज का आयोजन किया गया। इसमें चार टीमों ने भाग लिया। जिसमें टीम स्लेजहैमर, क्लासिक क्रिकेट क्लब, फरीदाबाद पुलिस और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब मुख्य रूप से शामिल रही। इस सीरिंज का फाईनल मैच टीम स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी ने आठ विकेट से जीता। फाइनल मैच के अंत में सभी टीमों के खिलाडिय़ों को स्लेजहैमर गु्रप के एमडी प्रदीप मोहंती ने सम्मानित किया। जिसमें वेस्ट बॉलर का आवार्ड टीम स्लेजहैमर के दीलीप को दिया गया। वहीं वेस्ट बैट््सूैन का खिताब क्लासिक क्रिकेट क्लब के सौरव अरोड़ा को दिया गया। वहीं मैन आफ द सीरिंज का खिताब क्लासिक क्रिकेट क्लब के चंदर पाल सैनी को दिया गया। बेस्ट फिल्डर का आवार्ड टीम स्लेजहैमर के कुलदीप ठाकुर को दिया गया।
खेला शानदार मैच
स्लेजहैमर क्वैडरेगुलर सीरीज (फाईनल) मैच सेक्टर-86 स्थित स्लेजहैमर क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। यह मैच क्लासिक क्रिकेट क्लब और टीम स्लेजहैमर के बीच खेला गया। यह मैच 20-20 ओवर का था। जिसमें टीम स्लेजहैमर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हुए क्लासिक क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जिसमें क्लासिक क्रिकेट क्लब की तरफ से 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा। क्लासिक क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अमीर अहमद अलवी ने 60 रन बनाए। वहीं मितेश ने 27 रन बनाए। टीम स्लेजहैमर के गेंदबाज उदीत मोहन ने 3 विकेट लिए। कुलदीप ठाकुर और दीलीप ने 2 विकेट लिए। वहीं नवीन अत्री ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम स्लेजहैमर की तरफ से 14.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। जिसमें उदीत मोहन ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। निर्वाण अत्री ने 25 रन, प्रवीन मोहंती ने 14 और ईदरीश सैफी ने 12 रन बनाए। वहीं क्लासिक के बल्लेबाज योगेश ने एक विकेट लिया। अंत में स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब उदीत मोहन को दिया गया।