Faridabad NCR
नुक्कड़ नाटकों से पोषण के लिए किया गया जागरूक
इन टीमों ने लोगो को पोषण के सूत्र बताए ओर पोषक आहार लेने की शपथ भी दिलाई गई। साफ सफाई को अपनाने के लिए भी जागरुक किया गया।गोद भराई व अन्न प्राशन की रस्मो के बारे में भी बताया गया।
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर स्मिता धीमान के साथ नीलम सिंह, तरुणा,पूनम, नीना, इंदु वधवा ने जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।