Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस, सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल की सहायता से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन भी अपने आंखों की जांच करवा सकेंगे।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ अर्पित जैन व ASI डॉक्टर श्रवण कुमार मौजूद होंगे।
आपको बता दें कि यह शिविर 20 जनवरी 2021 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 तक फरीदाबाद पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी और आंखों की बीमारियों से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन ने कहा कि प्रदूषण आंखों की बीमारियों का मुख्य कारण है जिससे आंखों में कई तरह की बीमारियां पैदा हो जाती हैं। इसलिए हरियाणा पुलिस के कर्मचारी व आमजन इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले ताकि आपकी आंखों को बीमारियों से बचाया जा सके।
जांच शिविर के बारे में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए 92054-03803 व 97172-99596 पर संपर्क कर सकते हैं।