Faridabad NCR
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने नरियाला गांव में ग्रामीण लाईब्रेरी का किया शुभारंभ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने ग्राम पंचायत नरियाला के सहयोग से गांव में ग्रामीण लाईब्रेरी का शुभारंभ किया। इस मौके पर गांव के मौजिज लोगों ने क्लब के प्रधान पंकज गर्ग, सचिव डॉ0.आशीष वर्मा,कोषाध्यक्ष सचिन खोसला,सुनील गुप्ता,श्रीमति हेमा,श्रीमति सुरूचि,डॉ.डिम्पल,श्रीमति मीनल,दिनेश व सचिन जैन का फूलों से स्वागत किया व उन्हें हरियाणवी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गांव के लोगों ने एक सुर में कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन का यह एक सराहनीय कदम है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। उन्होनें कहा कि क्लब के प्रधान पकंज गर्ग और उनकी टीम ने हमारे बच्चों के बेहतर भविष्य के बारे में सोचा उसके लिए पूरा गांव उनका तहे दिल से धन्यवाद करता है। इस मौके पर क्लब के प्रधान पंकज गर्ग ने कहा कि ग्रामीण बच्चे एक अच्छे वातावरण में अपनी प्रवेश परीक्षा की तैयारी,उच्च शिक्षा की तैयारी या फिर सरकारी नौकरी के लिए अपने को तैयार कर पाएं उसी को देखते हुए यह लाईब्रेरी तैयार की गई है। उन्होनें कहा कि इस पूरी परियोजना का खर्च 65 हजार रूपये आया है जिसमें अल्मारियां,किताबें,कुर्सी-मेज व वाटर डिस्पैंसर शामिल है। पंकज गर्ग ने कहा कि ग्रामीण बच्चों में प्रतिभा कूट कूटकर भरी होती है बस उसे निखारने की जरूरत है,और वह दिन दूर नहीं जब इस लाईब्रेरी में पढक़र बच्चे उच्च पदों पर बैठेगें और देश का नाम रोशन करेगें।