Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 जनवरी। उपमंडल स्तरीय राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को बड़े धूमधाम से मनाए जाने के लिए स्कूली छात्राओं द्वारा रिहर्सल शुरू कर दी गई है। बल्लभगढ़ में उपमडंल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 की जारी हिदायतों अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य दिशा निर्देशो की पूर्णतया पालना सुनिश्चित की जाएगी। उपमडंल स्तरीय गणतंत्र समारोह पंचायत भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह के लिए पूरे पंचायत भवन को सैनिटाइज किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए जिन भी अधिकारियों को जो दायित्व मिला है, वे पूरी निष्ठा के साथ सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनुसार निर्धारित समय समय पर पूरा कर रहे है। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। आगामी 26 जनवरी को उपमडंल राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने के लिए डयूटियां सुनिश्चित की गई है। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए संयुक्त आयुक्त नगर निगम दिनेश को ओवर ऑल इंचार्ज लगाया गया है। शहीद स्मारक को तैयार करने की जिम्मेवारी और सजावट तथा अन्य सुविधाओं के लिए और राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर राजा नाहर सिंह पार्क के शहीद स्मारक की साफ सफाई सुनिश्चित की जा रही है। समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा परेड का निरीक्षण के लिए सहायक पुलिस आयुक्त बल्लभगढ़ को ओवर आल इंचार्ज नियुक्त किया गया। इसके अलावा बैरिकेटिंग तथा अन्य ग्राउंड व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई ।
गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में पुलिस की एक प्लाटून, होमगार्ड की एक प्लाटून, एनसीसी की दो प्लाटून, गर्ल गाइड एक प्लाटून, एनएसएस की दो प्लाटून लगाई की गई है।