Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ईमानदारी और सच्ची निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए सिपाही प्रवीण और सुनील ने गश्त के दौरान मिले युवती के पर्स को उसके पास वापिस पहुंचा दिया है।
दिन के समय दोनों सिपाही सेक्टर 14 मार्केट में गश्त कर रहे थे कि एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि किसी का पर्स यहां गिर गया है।
पुलिसकर्मियों ने आसपास लोगों से पूछताछ की परंतु उस पर के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों ने पर्स को उठाया और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें एक फोन पाया गया।
कुछ समय पश्चात उस फोन पर उसी लड़की का कॉल आया जिसका वह पर्स था।
पुलिसकर्मियों ने युवती को पुलिस चौकी में आने के लिए कहा ताकि वह अपने पर्स को सुरक्षित वापिस लेकर जा सके
खोए हुए पर्स की सूचना मिलने पर युवती पुलिस चौकी सेक्टर 14 आई और पुलिसकर्मियों ने इसे उसके हवाले कर दिया।
युवती ने पर्स में रखा सारा सामान और पैसे चेक किए जोकि सुरक्षित अवस्था में थे।
अपना पर्स वापस पाकर लड़की बहुत खुश हुई और पुलिस कर्मचारियों की ईमानदारी और सहज स्वभाव से बातचीत करने के लिए उनका धन्यवाद करते हुए अपना पर्स लेकर चली गई।