Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 जनवरी। रविवार की ठिठुरन भरी सर्द सुबह में (शरद फाउंडेशन) के वोलेंटियर्स, छात्र, और एमिटी यूनिवर्सिटी से इंटर्नशिप के लिए आई हुई छात्राओं ने शरद फाउंडेशन के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम (राजकीय अस्पताल स्वच्छता और सुंदरता अभियान) के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बी के (बादशाह खान अस्पताल में) स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
इस अभियान के अन्तर्गत अस्पताल के बाहरी हिस्से में सफाई, लोगों को सफाई के लिए जागरूक करना, पौधारोपण, पौधों को पानी देना, पौधों की गुड़ाई, इत्यादि शामिल रहता है।
स्वछता अभियान की टीम का नेतृत्व हमेशा की तरह शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा कर रही थी। शरद फाउंडेशन की समस्त स्वच्छता टीम में संस्था के सलाहकार पत्रकार दीपक शर्मा शक्ति, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय गांधी और वोलेंटियर्स में प्रिंस, आकाश, उत्तम, प्रिंस, सूरज, बंसी, अंकुर मौर्य, मनीषा, केसर, तनीषा, निशा, मोनिका, पूजा अपर्णा आदि उपस्थित रहे।