Faridabad NCR
फिल्म भोजपुरिया बेटा का ऑडिशन हुआ, 11 कलाकारों ने ऑडिशन में लिया हिस्सा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 जनवरी। ग्लोबल फ्रेम आर्ट की द्वारा फिल्म दम है के ट्रेलर की आपार सफलता के बाद आज फिल्म भोजपुरिया बेटा का ऑडिशन डीएलएफ सेंटर प्वाइंट में किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इसी बैनर तले पहली भोजपुरी फिल्म दम है का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद यह दूसरी फिल्में जोकि फरीदाबाद व एनसीआर में सबसे ज्यादा पसंद की गई है। जिसमें फरीदाबाद, एनसीआर के कलाकारों को मौका दिया जाएगा। ऑडिशन में 110 लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर निर्माता कपिल ठाकुर, सह निर्माता रमाकांत तिवारी, कास्टिंग डायरेक्टर संजू सांवरिया, एक्टर अशोक डी स्टार, त्रिवेणी बाबू, विंध्या गुप्ता, योगिता मौर्य, दीपक भारद्वाज व मोक्ष वर्मा आदि मौजूद थे।