Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 जनवरी। खेड़ी रोड स्थित कांत अस्पताल में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अस्पताल के निदेशक डॉ. ललितेश कांत एवं श्रीमती नेहा कांत ने तिरंगा फहराते हुए सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। डॉ. ललितेश कांत ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद स्थित खेड़ी रोड पर उन्होंने लोगों की सुविधाओं एवं जरूरतों को देखते हुए कांत मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की शुरूआत की है। गणतंत्र दिवस के मौके पर अस्पताल परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विनय गुप्ता, एल के मिश्रा सहित कांत होस्पीटल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर सभी ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता के वीर शहीदों को नमन किया। अस्पताल की एचआर हेड श्रीमती नेहा कांत ने बताया कि 30 बेड के इस अस्पताल में वेंटीलेटर एवं इमरजेंसी सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। नहरपार के लोगों को सीआर कॉम्पैटिबल के साथ ओर्थोपेडिक ओटी की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा अस्पताल में हर शनिवार को फ्री ओपीडी की सुविधा लोगों को दी जाती है। नेहा कांत ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्पेशल ऑफर नहर पार के लोगों को दिया जा रहा है। इतने बड़े नहरपार क्षेत्र में एक भी स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है। कांत हॉस्पीटल ने फरवरी माह में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा मरीजों को पूरे माह फ्री ओपीडी प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसलिए जो भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वो यहां पर फ्री ओपीडी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।